हमें प्रयास करते रहना चाहिए ज्ञान और प्रेम बाँटने का, जिससे एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके।
कोई भी दीवार नहीं रोक सकती प्रेम, परिंदे, गीत
कोई भी युद्ध नहीं ला सकता शांति, सुकूँ, मुस्कान
हम ज़्यादा से ज़्यादा बात करें और प्रेम करें तब यक़ीनन सदियों तक कोई युद्ध नहीं होंगे।
~ अश्विनी यादव