कुल पेज दृश्य

बुधवार, 21 जून 2017

योग दिवस और भारत

योगा दिवस पे करोड़ो खर्च किया गया,,,,, कोई बात नही ऐसे तो हर सरकार कुछ न कुछ उल्टा पुल्टा करती है। लेकिन भूखे पेट वाले को इस योगा से क्या ये ओ उसके लिए ढ़कोसला मात्र है। ये तो भरे पेट, मोटी तोंद लिए उन लोंगों के लिए खास है जो एक गिलास पानी भी नही ले पाते है अपने हाथ से।
मैं योगा के खिलाफ नही हूँ, मुझे पसन्द है लेकिन जब पिछली रात को पेट भरा हो, शरीर में थकान न हो, सुबह से ही शाम के लिए पैसो के बारे में सोचना न हो तब।
वैसे मोदी जी आपके जैसे  नाटकबाज आदमी कोई नही दिखा मुझे। बात से मुकरने का कोई एक लम्बा समय होता है क्षण भर में कल्टी मार लेना बहुत निंदनीय है। आप करोड़ो खर्च किये हो दुनिया आपको देख रही है लेकिन योगासन में #फोटूवासन के लिए फ़ुटेज खा रहे हो। आपने तो हद ही कर दी। वैसे भी किसान गोली खा रहे है, कभी जहर की कभी सरकारी  बन्दूक की... और आप फ़ुटेज खा ले रहे है तो क्या हुआ।
चलो खैर छोडो मेरी तरफ से भी....
       #happy_happy_योगा_डे  
     
     ― अश्विनी यादव के विचार से )