कुल पेज दृश्य

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

कृपया लड़कियों और लड़कों को धार्मिक द्वेष में आकर तंग न करें।

फोटो, वीडियो से परेशान करने वाले
––––––––––––––
सबसे पहले तो हाथ जोड़कर🙏 रिक्वेस्ट है कि ये सब न करिये किसी की भी ज़िन्दगी दाँव पर लग जाती है आपके ट्वीट्स से... आप भी आदमख़ोर बन जाए रहे हो कहीं न कहीं। शेयर न करें ऐसे वीडियोज को।👇

तमाम वीडियोज, फोटोज के पोस्ट आ रहे हैं जिसमें मुसलमान पुरुष ये दिखा रहे हैं कि ये लड़की मुस्लिम है और लड़का हिन्दू है। कई बार तो लड़की का बुर्का तलक उठाकर फेस दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, लड़के के फेस के साथ गाड़ी का नम्बर और नम्बर से मिली पर्सनल डिटेल्स भी शेयर कर रहे हैं। कोई लड़का -लड़की मेट्रो में जा रहा है तू उन दोनों की फोटोज लेकर वायरल कर रहे हैं....

सब में भगवा ट्रैप, भगवा जिहाद और न जाने क्या क्या वाहियात चीज़ें हैशटैग में डाल रहे हैं। सबसे पहली बात तो किसी लड़की का चेहरा रिवील करना और थ्रेट देना, धमकी भरी बातें लिखना..  धर्म/मज़हब के चोले में उस लड़की और लड़के के प्रति पूरे समाज को भड़क।ना.. क्या ये सब अपर।ध की श्रेणी में नहीं आता है? आता है।
सबसे पहले तो ये तमाम अपरlधी घटिय।  म।नसिकता के लोग हमारे संविधान के अनुच्छेद 19 के ख़िलाफ़ जा रहे हैं। उसके बाद इन्हें धर्म के नाम पर ये सब काम करना शोभा देता है.?

अब तमाम टटपुँजिया लोग आकर ये कहेंगें कि फ़लाने नेता, ढिमका बाबा महोदय या कोई चुड़ैल चाची तो हमारे समाज के ख़िलाफ़ ये-वो बोलती है, गाली बकती है तो तुम क्यों नहीं बोलते हो..? तुम चुप क्यों रहते हो.?

तो प्रिय भाई बहन ये जान लो कि मैं सब पर बोलता हूँ और जिसमें सुधार की संभावना ही नहीं है उनको छोड़ दिया हूँ ऊपर वाले पर कि इनकी सज़ा तू ही तय कर ले। अब वो मैला खायेंगें गटर में उतर कर तो तुम काहे पीछे रहोगे.. तुम्हें भी खाने की ही चुल्ल मची है न।

अरे अगर किसी को ज़बरन परेशान करना, बुर्का उठाकर सरेआम बेइज़्ज़त करना, उसकी जान को ख़तरे में डालना सही लग रहा है तो वो किताब दिखाओ जिसमें ये जायज़ ठहराया गया है! न तो कोई धर्म और न ही कोई इंसानियत ये सब करने को कहती है।

सुधार लाइये, अगर कोई बालिग़ है तो आप उससे उसके अधिकार के ख़िलाफ़ मत जाइए, किसी के बाप मत बनने लगिये। अन्यथा सामने वाली पार्टी किसी दिन मज़बूत मिल गई न तो वहीं चौराहे पर लड़की और लड़का मिलकर चप्पलों से तुम्हारी ख़ातिरदारी भी कर देंगें... और हाँ फिर समझ आ जायेगा।

“देश संविधान से चलेगा” ये कहते हो न तो इस पर ख़ुद भी अमल करना सीखो।

         ~ अश्विनी यादव