कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

ग़ज़ल

हँसते, रोते, सुनते, गाते ज़िन्दा ऐसे रहते हैं

थे जिस मिट्टी के मीर-ओ-ग़ालिब हम उस मिट्टी के हैं


सच कहने से ज़ियादह मुश्किल होता है ख़ुद पर सुनना

मुँह पर अच्छा रहने से ही रिश्ते अच्छे रहते हैं


ना उम्मीदी कुफ़्र कहे हो लेकिन ऐ दुनिया वालों

जिसके साथ नही है कोई फिर कैसी उम्मीदे हैं


ग़ज़लें सुनने की आदत थी उससे मिलने से पहले

और उसी के ग़म-ए-हिज्राँ में अब हम ग़ज़लें कहते हैं


मेरे जैसा बनने की तुम ये जो चाहत रखते हो

लेकिन इसकी भरपाई में सारे सुख जा सकते हैं


          ~ अश्विनी यादव

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

ग़ज़ल

तुम्हें दिल की हालत बताना नहीं था
बताकर के तुमको रुलाना नहीं था

हमें दर्द ऐसा मिला है किसी से
कि महफ़िल में सबको बताना नहीं था

मिरे चे'हरे पे शिकन तो नहीं है
यूँ दर्द-ए-निहाँ ये दिखाना नहीं था

न मुझको पता था बिखर जाएगा वो
गले से उसे फिर लगाना नहीं था