कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 20 मई 2021

अब बिना सिफ़ारिश के पा सकेंगें ब्लू टिक - ट्विटर ने पब्लिक वेरिफिकेशन शुरू करने का ऐलान किया,,

        कई सालों के एक लम्बे इंतज़ार के बाद आख़िरकर 21मई 2021 को Twitter ने अपने @verified हैंडल से वेरिफिकेशन प्रोसेसिंग के बारे में बताया कि अब किस तरह से और कितनी आसानी से आप अपने मोबाइल से ही वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


Twitter Verification Process: Twitter ने पब्लिक वेरिफिकेशन एक बार फिर से शुरू किया गया है। पब्लिक वेरिफिकेशन 16 नवंबर 2017 को बंद कर दिया था और तब से अब तक सिर्फ कंपनी खुद से सेलेक्ट करके अकाउंट वेरिफाइ करती रही है या फिर ईमेल भेजने पर काफी लम्बे समयान्तराल के बाद वेरिफिकेशन हो पाता था। लेकिन आप भी Blue Badge या Blue Tick के लिए आवेदन कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल में Twitter Application से ही।


Twitter ने ये भी ऐलान किया है कि अब लोग एक बार फिर से ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए खुद से आवेदन कर पाएंगे। इस कंपनी ने इस बार ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक के लिए आवेदन करने का तरीका बदल दिया है, जैसा कि फेसबुक में होता है कि यूजर्स के प्रोफाइल सेटिंग्स में ही ये ऑप्शन होता है और हम उस एप्लिकेशन को पूरा भरकर अप्लाई कर देते हैं। फिर अपने मानक के अनुसार वो ब्लू टिक देते हैं। वेरिफिकेशन के नियम और योग्यता में भी कई बदलाव किये गए हैं।


सबसे पहले तो ये जान लें कि जब आप अप्लाई करने जा रहे हैं तो ये सुनिश्चित कर लें कि आपका अकाउंट कंप्लीट होना चाहिए.. 

Twitter के मुताबिक वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक आवेदन करने से पहले ये चेक कर लें की आपका अकाउंट कंप्लीट है या नहीं है। प्रोफाइल नेम, इमेज और ईमेल आईडी के साथ साथ फोन नंबर वेरिफाइड होना चाहिए। पिछले छह महीने से अकाउंट ऐक्टिव होना चाहिए और आपके ट्वीट ट्विटर के पॉलिसी का उल्लंघन भी न करते हों। जब आप अप्लाई करेंगें तो आपको विकिपीडिया/बेवसाइट/पिछले 6 महीने में आप पर न्यूज वग़ैरह के लिंक तथा सरकार की तरफ से जारी की गई  फोटो आईडी, ऑफिशियल ईमेल आईडी और ऑफिशियल वेबसाइट देना होगा।


फिर आते हैं कि Twitter वेरिफिकेशन के लिए कौन एलिजिबल यानी योग्य हैं. 

ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स. 

कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स  

न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार   

एंटरटेनमेंट ग्रुप्स और कलाकार 

प्रोफेशनल स्पोर्ट्स और गेमिंग  



वेरिफिकेशन यानी ब्लू बैज के लिए कैसे करें आवेदन? 

अभी तक तो कुछ ही अकाउंट पर दिख रहा है ख़ासकर जो सक्रिय हैं। Twitter के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों के अंदर सभी ट्विटर यूजर्स के अकाउंट सेटिंग्स टैब में वेरिफिकेशन ऐप्लिकेशन दिखना शुरू हो जाएगा। इस बार तरीका पहले से अलग होगा। 2017 में पपब्लिक वेरिफिकेशन बन्द करने से पहले एक लिंक पर क्लिक करके वेरिफिकेशन फॉर्म भरना होता था। ट्विटर ने ट्वीट करके ने कहा है कि अगर आपको अभी अपने प्रोफाइल के अकाउंट सेटिंग्स में Verification application नहीं दिख रहा है तो घबराने की बात नहीं है बहुत ही जल्द ये ऑप्शन हर किसी के ट्विटर अकाउंट में दिखना शुरू हो जाएगा। 


एक बार ऐप्लिकेशन सबमिट कर देते हैं इसके बाद ट्विटर कुछ दिनों/हफ़्तों /महीनों के अंदर ईमेल के जरिए रिप्लाई करेगा। कंपनी ने कहा है कि इसमें कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं। यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपका ऐप्लिकेशन अप्रूव हो जाएगा और प्रोफाइल में नाम के पास ब्लू बैज खुद से दिखने लगेगा।अगर किसी कारणवश अप्रूव नहीं होता है तो मेल के जरिए इसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी।फिर इसके अगले 30 दिन बाद आप फिर से ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया जा सकता है।







Twitter ने कहा है कि पैरोडी एकाउंट्स, फैन एकाउंट्स आदि ब्लू टिक के लिए अप्लाई नहीं सकेंगें।

कंपनी बहुत समय से एक क्राइटेरिया/मानक तय करना चाहती थी जिससे वेरिफिकेशन में आसानी हो सके। चूँकि कंपनी की वेरिफिकेसन पॉलिसी पर सवाल उठने के कारण ये भी थे कि प्रभावशाली लोगों के एकाउंटस बिना फ़ॉलोअर्स के भी यानी शुरुआत से वेरिफाइड ही आ रही थीं।इन सब बातों को लेकर कई बार ट्विटर ट्रेंड भी चलाये गए थे। कंपनी पर आरोप लगने शुरू हो गए थे कि कम्पनी बहुत सारे एलिजबल लोगों को न देकर बहुत प्रभावी लोगों को ही ब्लू टिक दे रही है। इसलिए कंपनी ने वेरिफिकेशन को होल्ड कर दिया था और लंबे विचार के बाद अब एक बार फिर से नई तैयारी के साथ इसे शुरू किया जा रहा है।

अब देखना ये है कि कितना समय लेकर वेरिफिकेशन होना शुरू हो जाएगा। 

जिनको पहले ऑप्शन दिखा रहा था और बाद में दिखाना बन्द कर दिया गया है वो लोग परेशान न हों उन्हें हफ़्ते भर बाद दिखाने लगेगा। क्योंकि बर्डेन/ट्रैफिक/बोझ ज़्यादा होने की वजह से ही ऐसा किया गया है।

_________________

  अश्विनी यादव 

कोई टिप्पणी नहीं: